Breaking News

श्री राम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाई जाने वाली रामलीला में आपत्ति जनक फिल्मी गानों पर रामलीला के पात्रों को नाचते दिखाए जाने पर विभिन्न धार्मिक वा सामाजिक संस्थाओं से सोशल मीडिया वा चैनलों पर माफी मांगी

 


लुधियाना के दुगरी क्षेत्र के अधीन पड़ते एरिया बसंत एवेन्यू फ्लावर चौंक के पास श्री राम चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाई जाने वाली रामलीला में आपत्ति जनक फिल्मी गानों पर रामलीला के पात्रों को नाचते दिखाए जाने पर विभिन्न धार्मिक वा सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस पर अपना विरोध जताते हुए रामलीला के आयोजकों पर कानूनी कारवाई करवाने के लिए लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर साहिब और पुलिस कमिश्नर साहिब से  छुट्टी का दिन होने के कारण मुलाकात न हो पाई इस लिए मेल द्वारा अपनी शिकायत भेज कर कारवाई करने की अपील की इन संगठनों में मुख्य तौर पर शिवसेना हिंद, हिंदू महापंचायत और समाज सेवा सोसाइटी ने सांझा तौर पर अपने बयान जारी करते हुए मीडिया के समक्ष अपना विरोध जताया और कारवाई करने की मांग की  इस मामले को बिगड़ता देख आयोजकों में हड़कप मच गया और आनन फानन में आयोजकों ने सभी हिंदू वा सामाजिक संगठनों से माफी मांगने की वीडियो सोशल मीडिया वा चैनलों पर माफी मांगी देखें क्या है ये पूरा मामला लुधियाना से इंडिया लाइव टवेंटी फोर टी वी के लिए संजीव कुमार शर्मा की ये विशेष रिपोर्ट

No comments