राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और मेयर अवनीत कौर ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की

पानीपत 18 दिसंबर–राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने रविवार को स्थानीय आर्य कालेज में लिटिल मिलेनियम स्कूल मॉडल टाउन की ओर से आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को अच्छी परवरिश दें। उन्होंने  परवरिश पर बल देते हुए उनमे शुरू से नैतिक संस्कार डालने का आग्रह किया। इस मौके पर मेयर अवनीत कौर भी उपस्थित रहीं। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और मेयर अवनीत कौर ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की।स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र अनेजा, निदेशक साहिल अनेजा भुवन मेहता ,प्रिंसिपल  हिमानी अनेजा व स्टाफ़ के सदस्यों ने आंगुतको का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।कृष्णलाल पंवार ने कहा नन्हे बच्चे उपवन के फूल हैं इनकी परवरिश करना इन्हें सहेज कर रखना माली यानी शिक्षक का काम हैं। यह हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इन बच्चो में से
ही कल के आईएएस और आईपीएस तैयार होंगे।कार्यक्रम में अभिभावकों के अलावा निर्यातक विनोद धमीजा, वीरंद्र सोनी, प्रदीप रेवड़ी, मदन अनेजा,विजय छाबड़ा, सोमी मनुजा, जतिन रेवड़ी, विजय ठुकराल,प्रवीण ढिंगरा, सतीश चुग,विक्की आहूजा आदि मौजूद थे

No comments