पंजाब में Registery करवाने वाले लोग बुरे फंसे, नई मुसीबत ने चक्करों में डाला
लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवत सिंह मांन की सरकार ने यह ऐलान किया हुआ है की सरकारी दफ्तरों में आम लोगों को बिना किसी मुश्किल के उनके काम पहल के आधार पर किए जाने चाहिएं परंतु महानगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सब रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी में इन आदेशों की सरेआम अवहेलना होती देखी जा सकती है। उक्त तहसील में गत दिवस लोगों ने अपने वसीके तस्दीक करवाने के लिए 450 के करीब अप्वाइंटमैंट ली हुई थी जिसके चलते पूर्वी तहसील में हजारों की गिनती में लोग अपने वसीके तस्दीक करवाने के लिए पहुंचे हुए थे। तहसील में लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ था। लोग रजिस्ट्रियां करवाने के लिए सुबह से लगाए गए अपने नंबरों का इंतजार कर रहे थे परंतु सुबह 9 बजे से दफ्तर में अपनी रजिस्ट्री करवाने के लिए पहुंचे हुए लोगों को देर शाम तक अपने नंबर की आवाज न आने के कारण लोगों ने तहसील में जमकर हंगामा किया गया। इस बीच तहसील का माहौल एक सब्जी मंडी के जैसे दिखाई दे रहा था। जैसे सब्जी मंडी में लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़कर सामान खरीदते हैं, वैसे ही पूर्वी तहसील में लोग एक-दूसरे को धक्के मार कर अपने नंबर का इंतजार करते दिखाई दिए परंतु आम लोगों की मुश्किल का समाधान करने के लिए किसी भी अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया
लोगों की कर्मचारियों से होती रही बहस
सब-रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के खासम खास एजैंट दफ्तर के पिछले दरवाजे से अंदर जाकर अपने वसीके तस्दीक करवाते हुए दिखाई दिए जिस बारे में कई लोगों ने एतराज भी किया गया परंतु रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के आगे किसी भी आम व्यक्ति की एक भी बात सुनी नहीं गई। आज पूर्वी तहसील में 450 रैगुलर अपॉइंटमेंट और 15 तत्काल अप्वाइंटौंट स्लॉट पर बुक की गई थी जिसके कारण तहसील में हजारों लोग आए हुए थे परंतु लोगों की बदकिस्मती की रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के खास एजजैंटों के सामने किसी भी आम व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं हो पाई जिसके कारण लोग सारा दिन जिला प्रशासन को कोसते हुए दिखाई दिए। कई लोगों की तहसील कर्मचारियों के साथ बहस होती हुई दिखाई दी।
लोगों की कर्मचारियों से होती रही बहस
सब-रजिस्ट्रार दफ्तर पूर्वी में तैनात रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के खासम खास एजैंट दफ्तर के पिछले दरवाजे से अंदर जाकर अपने वसीके तस्दीक करवाते हुए दिखाई दिए जिस बारे में कई लोगों ने एतराज भी किया गया परंतु रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के आगे किसी भी आम व्यक्ति की एक भी बात सुनी नहीं गई। आज पूर्वी तहसील में 450 रैगुलर अपॉइंटमेंट और 15 तत्काल अप्वाइंटौंट स्लॉट पर बुक की गई थी जिसके कारण तहसील में हजारों लोग आए हुए थे परंतु लोगों की बदकिस्मती की रजिस्ट्री क्लर्क और रीडर के खास एजजैंटों के सामने किसी भी आम व्यक्ति की कोई सुनवाई नहीं हो पाई जिसके कारण लोग सारा दिन जिला प्रशासन को कोसते हुए दिखाई दिए। कई लोगों की तहसील कर्मचारियों के साथ बहस होती हुई दिखाई दी।
28 फरवरी को पंजाब सरकार का दिया अल्टीमेट होगा खत्म
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 28 फरवरी तक लोगों को राहत दी थी कि जिन लोगों ने 31 जुलाई 2024 तक किसी भी कॉलोनी में 500 गज से नीचे प्लाट खरीद रखा है, उसकी रजिस्ट्री पुरानी रजिस्ट्री देखकर या 31 जुलाई 2024 से पहले किए हुए प्लांट के बयाने के आधार पर की जाएगी जिसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 सरकार ने तय की थी और उसी के चलते पहले प्रत्येक तहसील में जहां 250 के करीब अप्वाइंटमैंट बुक की जाती थी परंतु पिछले करीब एक हफ्ते से हर तहसील में 450 के करीब अप्वाइंटमैंट दी जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 28 फरवरी तक लोगों को राहत दी थी कि जिन लोगों ने 31 जुलाई 2024 तक किसी भी कॉलोनी में 500 गज से नीचे प्लाट खरीद रखा है, उसकी रजिस्ट्री पुरानी रजिस्ट्री देखकर या 31 जुलाई 2024 से पहले किए हुए प्लांट के बयाने के आधार पर की जाएगी जिसकी अंतिम तारीख 28 फरवरी 2025 सरकार ने तय की थी और उसी के चलते पहले प्रत्येक तहसील में जहां 250 के करीब अप्वाइंटमैंट बुक की जाती थी परंतु पिछले करीब एक हफ्ते से हर तहसील में 450 के करीब अप्वाइंटमैंट दी जा रही है।
No comments