सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर नहीं! इस फील्ड में भी करोड़ों का पैकेज, 12वीं के बाद कर सकते हैं ये कोर्स, जानिए पूरा प्लान
12वीं के बाद अधिकतर छात्र इंजीनियरिंग या मेडिकल को करियर विकल्प के रूप में देखते हैं, लेकिन कृषि क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. आधुनिक तकनीकों और अनुसंधान के बढ़ते दायरे के साथ यह क्षेत्र अच्छे करियर अवसर प्रदान करता है. बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
12वीं के बाद कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बेहतरीन विकल्प है. यहां एडवांस से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक उपलब्ध हैं. यहां पर छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीकों के बारें में पढ़ाया जाता है. यह यूनिवर्सिटी कृषि क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रही है.
12वीं के बाद कृषि में स्नातक 4 साल का कोर्स है, जिसको बीएससी- एग्रीकल्चर/ बीएससी–एग्रीकल्चर (ऑनर्स) कोर्स कहते हैं. इस कोर्स को प्रोफेशनल कोर्स की भी मान्यता है.
इसके लिए योग्यता 12 वीं में एग्रीकल्चर या बायोलॉजी से उतीर्ण होना है. बीएससी-एग्रीकल्चर कोर्स में एग्रीकल्चर के विभिन्न विषयों का अध्ययन वैज्ञानिक पद्धति से करते हैं, जिसमें सेमेस्टर है.
इस दौरान समस्त एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी के विषयों पर गहन अध्ययन, प्रायोगिक और सैद्धांतिक रूप से जानकारी दी जाती है. इसमें कई सारे कोर्स हैं, जैसे- फार्म मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और प्रोटेक्शन, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजिकल साइंसेज, नेचुरल एंड सोशल साइंसेज.
एग्रीकल्चर फील्ड में सिर्फ खेती ही नहीं होती, यहां इंजीनियरिंग और फूड साइंस का भी बड़ा रोल होता है. इसमें बायोलॉजी, कैमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के बेसिक कॉन्सेप्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे फसलों की बेहतर पैदावार, प्रोसेसिंग और टेक्नोलॉजी को विकसित किया जा सके.
अगर एग्रीकल्चर की सही ट्रेनिंग ली जाए, तो सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में बढ़िया नौकरियां मिल सकती हैं. आप फार्म मैनेजर, सुपरवाइजर, सॉइल साइंटिस्ट, कीट विशेषज्ञ (एंटोमोलॉजिस्ट), पैथोलॉजिस्ट, बागवानी विशेषज्ञ (हॉर्टिकल्चरिस्ट), एग्रोनोमिस्ट, मौसम वैज्ञानिक या पशुपालन विशेषज्ञ जैसे प्रोफेशन में अपना करियर बना सकते हैं.
अगर एग्रीकल्चर में दिलचस्पी है, तो इसमें कई जबरदस्त करियर ऑप्शन हैं. आप एग्रीकल्चरल इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, फूड साइंटिस्ट, रिसर्च ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, प्लांट फिजियोलॉजिस्ट, सर्वे रिसर्च इंजीनियर, एनवायर्नमेंटल कंट्रोल इंजीनियर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट या फूड सुपरवाइजर जैसे प्रोफाइल में अपना करियर बना सकते हैं.
अगर एग्रीकल्चर में करियर बनाना चाहते हैं तो कई जगहों पर बढ़िया मौके मिल सकते हैं. भारत सरकार और राज्य सरकारों के कृषि विभाग, आईसीएआर के रिसर्च सेंटर, स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कृषि विज्ञान केंद्र, स्टेट एग्रीकल्चर रिसर्च स्टेशन और मृदा जांच केंद्र जैसी जगहों पर नौकरी के अच्छे ऑप्शन होते हैं.
अगर एग्रीकल्चर से जुड़ी नौकरी चाहिए तो कई बड़े विभाग आपके लिए ऑप्शन हो सकते हैं. जैसे- राष्ट्रीय बीज निगम, केंद्रीय कृषि और पशुपालन मंत्रालय, राज्य कृषि और पशुपालन विभाग, जल और पर्यावरण मंत्रालय, मौसम विभाग आदि ढेरों मौके मिलते हैं.
No comments