पंजाब के लुधियाना स्थित बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज में गुरुवार सुबह कुछ संदिग्ध युवक गर्ल्स हॉस्टल में घुस गए। उनके हाथों में हथियार भी थे। उन्होंने वहां छात्राओं से मारपीट की। उन्होंने एक छात्र की गर्दन पर चाकू लगा दिया। बचाव में छात्राओं ने शोर मचाया तो सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उनकी तरफ भागे। लोगों को आता देख हमलावर युवक वहां से फरार हो गए। घटना के बाद छात्राएं धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कॉलेज पर सुरक्षा प्रबंधनों में ढील बरतने का आरोप लगाया। सूचना पाकर थाना मोती नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल कॉलेज प्रबंधकों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। छात्राओं का कहना है कि जो युवक यहां घुसे से वे कॉलेज के नहीं है। जब हॉस्टल के CCTV कैमरे चेक किए गए तो एक युवक कॉलेज के पीछे की दीवार फांदकर हॉस्टल में दाखिल हुआ। उसने अपना मुंह ढका हुआ था। SHO जगदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस बल कॉलेज में तैनात कर दिया गया है। संदिग्ध युवक को पुलिस जल्द लोकेट कर लेगी। छात्राओं ने धरना लगा कॉलेज प्रबंधकों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी न होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले भी एक बार इसी तरह की घटना हो चुकी है।
Thursday, March 09, 2023
बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज लुधियाना में छात्रा से दुष्कर्म और क़त्ल की कोशिश, गुस्साई छात्राएं धरने पर बैठी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment