Breaking News

ये नया बजट आंखों में धूल झोंकने वाला है : रजनीश धीमान

कहा गए चुनावी वादें हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये, मुफ्त जांच और दवाइयां और हर व्यक्ति के लिए हेल्थ कार्ड का वादा भी किया था

लुधियाना 10 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने एक प्रेस ब्यान जारी करके बताया की पंजाब सरकार ने आज अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने भगवंत मान सरकार को घेरते हुए बजट को छलावा करार दिया है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने सरकार पर निशाना सादते हुए कहा की पंजाब सरकार पिछले बजट में किए गए वादों को अभी तक पूरा नहीं कर पाई है, और ये नया बजट आंखों में धूल झोंकने वाला  है। भाजपा ज़िला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने कहा कि आप सरकार का बजट पिछले साल की तरह ही केवल छलावा ही है।    

भाजपा ज़िला अध्यक्ष रजनीश धीमान ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले बजट में भी सिर्फ झूठे वादे किए गए थे।  कहा गए चुनावी वादें हर महिला को

हर महीने एक हजार रुपये, मुफ्त जांच और दवाइयां और हर व्यक्ति के लिए हेल्थ कार्ड का वादा भी किया था । पार्टी ने राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक भी खोलने का वादा किया है। इसके तहत केजरीवाल ने हर गांव में एक क्लिनिक खोलने, सरकारी अस्पतालों की हालत दुरुस्त करने और प्रदेश में बड़े स्तर पर नए अस्पतालों की शुरुआत करने की बात भी कही थी ।लेकिन जो प्रोजेक्ट पास किये वो भी नहीं किये पुरे। लुधियाना के कूम कलां में 950 एकड़ में एक कपड़ा पार्क विकसित करने का वादा किया गया था लेकिन कुछ महीने बाद ही इस परियोजना को रद्द कर दिया गया

No comments